लदनियां . प्रखंड क्षेत्र के लगडी वार्ड चार में एसएसबी कैम्प से गांव की ओर जाने वाली रास्ते में आने वाली तीन चार घरों के ऊपर से गुजरने वाली ग्यारह हजार वोल्ट की हाई टेंशन विद्युत तार खतरे का सबब बना हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए वहां के निवासी बहादुर यादव द्वारा विद्युत कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को वर्ष 2021 में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. साथ ही स्थानीय मुखिया सुजीत कुमार पासवान एवं पंसस विनोद कुमार सिंह भी पंचायत समिति की बैठक में मामले को उठा चुके हैं. बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकाले जाने से ग्यारह हजार वोल्ट हाई टेंशन विद्युत तार के नीचे निवास करने वाले परिवार के सदस्य दहशत में हैं. तीन अलग-अलग परिवार के सदस्य बहादुर यादव, वीरेंद्र यादव एवं अजिता देवी ने बताया कि लिखित शिकायत के साथ मौखिक रूप से भी कई बार विद्युत विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कह चुके हैं किंतु परिणाम शून्य निकला. विद्युत प्रवाहित तार से कभी भी बड़ी घटना घट सकती हैं. इस संबंध में विद्युत कनीय अभियंता देव ऋषि ने बताया कि छुट्टी से लौटने के साथ ही यथाशीघ्र मामले की जांच कर निराकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है