Madhubani News मिथिला चित्रकला संस्थान में हुआ ”मांझी रे” नाटक का भावपूर्ण मंचन
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की स्मृति में लोक कला रंग समूह के सदस्य पंचम प्रकाश द्वारा लिखित ''''मांझी रे'''' नाटक का मंचन किया गया.
मधुबनी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान के सभागार में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की स्मृति में लोक कला रंग समूह के सदस्य पंचम प्रकाश द्वारा लिखित ””””मांझी रे”””” नाटक का मंचन किया गया. ””””मांझी रे”””” नाटक दशरथ मांझी जी के जीवन, प्यार, त्याग और बलिदान पर अधारित था. जिससे आमजन को उनके द्वारा किए गए प्रेरणात्मक कार्यों को करीब से जानने एवं सिखने का अवसर मिला. संस्थान के निदेशक विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को संदेश दिया गया कि मिथिला चित्रकला के साथ-साथ अन्य कलाओं जैसे नाटक, नृत्य एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी लगातार सीखने का प्रयास करते रहें.जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी नीतीश कुमार मिथिला चित्रकला संस्थान, ने लोक कला रंग समूह के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कला का विकसित करने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में पद्मश्री बौआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, डा. रानी झा, संजय कुमार जायसवाल, प्रतीक प्रभाकर, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विकास कुमार मंडल, रूपा कुमारी, मो. अरमान रज़ा, मो. सरफराज, नितीश कुमार, अर्जुन कुमार एवं विकाश कुमार गुप्ता ने अपना सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है