एक ही अंचल में दो वर्षों से पदस्थापित कर्मचारियों का होगा तबादला

एक ही अंचल में लंबे समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:36 PM

मधुबनी. एक ही अंचल में लंबे समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है. अपर मुख्य सचिव ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि वैसे सभी कर्मचारी जो पांच वर्षों से अधिक समय से एक ही अंचल में पदस्थापित हैं. उनका स्थानांतरण निश्चित रूप से दूसरे अंचलों में कर दिया जाए. शहरी क्षेत्र में दो वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को स्थानांतरित कर ग्रामीण अंचलों में पदस्थापित करने का निर्देश दिया गया है. इस क्रम में सभी नगर पालिका क्षेत्र, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को शहरी क्षेत्र माना जाएगा. पत्र में कहा गया है कि स्थानांतरण की सूची का डीएम स्वयं निगरानी कर लें. ताकि इसका सतत अनुपालन हो. इसमें छुट केवल वैसे ही लोगों को दी जा सकती है जो शारीरिक रूप से असक्त हैं. पर ऐसे कर्मचारियों को भी निश्चित रूप से एक हल्के से दूसरे हल्के में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा वैसे कर्मचारी जिनके विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई है, उन्हें भी प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया जा सकता है. भले ही उनकी पदस्थापना की अवधि कम क्यों ना हो. अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि स्थानांतरण कर उसका अनुपालन 30 जून तक सुनिश्चित करें. कर्मचारियों को जुलाई माह का वेतन सभी स्थानांतरित राजस्व कर्मचारी अपने नव पदस्थापित स्थान से ही होगा. इसका अनुपालन की जानकारी अपर मुख्य सचिव को 10 जुलाई तक भेजने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version