तीन सालों से जमे कर्मी स्थानांतरित
जिले के शिक्षा विभाग में तीन व उससे अधिक समय से पदस्थापित कर्मियों स्थानांतरण किया गया है.
मधुबनी . जिले के शिक्षा विभाग में तीन व उससे अधिक समय से पदस्थापित कर्मियों स्थानांतरण किया गया है. कर्मियों का स्थानांतरण शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के निर्देश पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने किया है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि डीईओ कार्यालय में पदस्थापित अनिल कुमार का स्थानांतरण डीईओ कार्यालय समस्तीपुर, राजीव कुमार को डीईओ कार्यालय दरभंगा, रणधीर कुमार गुप्ता व विकास कुमार का स्थानांतरण डीईओ कार्यालय दरभंगा कर दिया गया है. वहीं डीईओ कार्यालय में कार्यरत विकास कुमार का स्थानांतरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समस्तीपुर, पवन कुमार मनीष कुमार का डीईओ कार्यालय दरभंगा, रंजीत कुमार, मुकुंद कुमार का डीईओ स्थानांतरण डीईओ कार्यालय समस्तीपुर कर दिया गया है. जिले में नव पदस्थापित कर्मी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने जिले में तीन व उससे अधिक वर्ष से पदस्थापित कर्मियों का स्थानांतरण करने के साथ 15 नये कर्मियों को मधुबनी के लिए स्थानांतिरित किया है. जिसमें अरुण कुमार, रत्नेश कुमार, सुबीर कुमार, रोहित कुमार चौधरी, मो. सरफराज कैशर, मुकेश कुमार, वै्द्यनाथ पासवान, महेश दास, प्रमोद राम, महेश दास, प्रमोद राम, चंदन कुमार, रवि प्रकाश, संजय कुमार सिन्हा, भूषण कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है