सशक्त स्थाई समिति की बैठक में सफाई एजेंसी को एक्सटेंशन देने का निर्णय

नगर परिषद के कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक शनिवार को मुख्य पार्षद बबीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:55 PM

झंझारपुर. नगर परिषद के कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक शनिवार को मुख्य पार्षद बबीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नगर की सफाई मुख्य मुद्दा रहा. कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में हुई इस बैठक में उनके प्रभार में जेई जयप्रकाश कुमार मौजूद थे. जबकि सशक्त स्थाई समिति के पदेन सदस्य के रुप में उपमुख्य पार्षद सबिया परवीन भी अनुपस्थित थी. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नप क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को संभाल रहे एजेंसी जनकल्याण समिति, पटना का समय सीमा 30 जून 2024 को समाप्त होने जा रहा है. उसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सफाई व्यवस्था की ठेकेदारी देने तक उसे ही सफाई का कार्य दिया जाए. सफाई का कार्य भार पूर्व निर्धारित 24 लाख मासिक खर्च पर ही देने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद दुर्गा राय, शिव चौपाल, रामसागर महतो एवं बड़ा बाबू आतिश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version