Madhubani News. अतिक्रमण धावा दल पर हमला, नगर प्रबंधक को खदेड़ा

शहर में अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम धावा दल पर लोगों ने हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नगर प्रबंधक सहित कर्मियों को खदेड़ा और धक्कामुक्की की. बाद में भारी संख्या में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दो लोगो को हिरासत में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:12 PM

Madhubani News. मधुबनी. शहर में अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम धावा दल पर लोगों ने हमला कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नगर प्रबंधक सहित कर्मियों को खदेड़ा और धक्कामुक्की की. बाद में भारी संख्या में नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दो लोगो को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर के नगर निगम की अतिक्रमण हटाने के लिये धावादल बड़ा बाजार पहुंची. जैसे ही सड़क पर लगे वाहन और सामान को धावादल के कर्मी जब्त करने लगे, लोगों ने अतिक्रमण धावा दल पर बुधवार को हमला कर दिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर प्रबंधक राजमणि कुमार के साथ लोगों ने खदेड़कर मारपीट किया. नगर प्रबंधक को खदेड़ा धावा दल द्वारा जब्त किये गये एक दर्जन बाइक और सामानों को उपद्रवियों ने छुड़ा लिया. ट्रैक्टर पर जब्त किये गये बाइक को जबरन उतारे जाने के बाद शहर में अफरातफरी मच गयी. लोगों की भीड़ में कुछ लोगों के द्वारा लगातार उकसाने का काम किया जा रहा था. इसके बाद नगर प्रबंधक के साथ धावा दल की टीम को भीड़ ने खदेड़ा. सभी को बड़ा बाजार से महंथीलाल चौक तक दौड़ाया. जिसमें चार कर्मी चोटिल हो गये. मौके पर पहुंचे अधिकारी व पैंथर फोर्स कर्मियों पर हमला किये जाने की सूचना विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स व पैंथर फोर्स के साथ पहुंचे नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी के आदेश पर दो संदिग्ध को घटना स्थल से पकड़ा गया. हालांकि इस दौरान मची अफरातफरी व धक्का मुक्की में नगर आयुक्त अनिल चौधरी भी सड़क पर गिर गये. उन्हें तत्काल नगर कर्मी व पुलिस फोर्स ने उठाया. आरोपित दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग गये. पांच नामजद नगर आयुक्त अनिल चौधरी के निर्देश पर नगर प्रबंधक के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें मनमीत सिंह, गुड्डू सिंह, हरनाम सिंह, हरभजन सिंह तथा राही होटल के संचालक को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन सौंपा गया है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने नगर थाना को नगर प्रबंधक के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने का पत्र दिया है. जिसके तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया नगर थाना में चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version