Madhubani News. थाना मोड़ से कोतवाली चौक तक निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

डीएम के आदेश पर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को थाना मोड़ से कोतवाली चौक तक सड़क व नाला पर मलवा रखने वालों से निगम जुर्माना वसूल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:29 PM

Madhubani News. मधुबनी: डीएम के आदेश पर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को थाना मोड़ से कोतवाली चौक तक सड़क व नाला पर मलवा रखने वालों से निगम जुर्माना वसूल किया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फुटपाथ विक्रेता से लेकर अन्य कई दुकानदारों का सामन जब्त कर लिया गया. पर्व को लेकर बाजार में काफी चहल-पहल थी. आगे-आगे मेकिंग की जा रही थी और पीछे से निगम का बुलडोजर चल रहा था. निगम के मजदूर सड़क पर खड़ी बाइक देख चालक को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा. वहीं छोटे-मोटे सामान ट्रैक्टर पर लेकर चले गए. थाना मोड़ के समीप धावा दल के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ठेला पर फल एवं सब्जी बेचने वाले किसी तरह अपने को बचाते हुए भाग खड़े हुए. वहीं कई ठेला चालक धावा दल की पकड़ में आ गए. धावा दल का नेतृत्व कर रहे सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने कहा कि लगातार चेतावनी के बाद भी इस तरह से परेशानी उत्पन्न करने वालों के साथ निगम सख्ती से निपटेगा. मौके पर टाउन प्लानर अदनान अहमद, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, मो. इम्तियाज, मो. चांद, मो. जहांगीर, विनोद राम, अशोक राम सहित पुलिस बल मौजूद थे. वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी से होगी कार्रवाई शहर में अब वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के आधार पर जुर्माना वसूल करने के साथ ही अन्य प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. निगम अपने कर्मियों को शहर में अतिक्रमण वाले स्थानों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करायेगी और ऐसे लोगों को चिन्हित कर जुर्माना वसूल किया जायेगा. जुर्माने की राशि तत्काल नहीं देने पर उनके टैक्स में जोड़ दिया जायेगा. जिसमें अतिक्रमण हटाने पर हुए खर्च हुई राशि को भी शामिल किया जायेगा. सख्ती के बाद शहर में मचा हड़कंप नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. निगम कार्यालय से सिटी मैनेजर राजमणि कुमार के नेतृत्व में जेसीबी, ट्रैक्टर व कर्मियों के साथ निकलने की सूचना मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. यह टीम निगम कार्यालय से थाना मोड़ रोड में अतिक्रमण को हटाने का काम किया. सड़क व नाले पर रखे समान उठवाकर जब्त कर लिया गया. कार्रवाई के दौरान ही आधे दर्जन लोगों ने जुर्माने की राशि जमा कर अपना समान ले गये. उन्हें चेतावनी दिया गया कि इस तरह की गलती आगे करने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलते ही दो दर्जन अतिक्रमणकारी अपनी दुकान बंद कर दिया. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. अब निगम अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूल करेगा. कोई दुकानदार सड़क व नाले पर समान नहीं रखे. नहीं तो कार्रवाई होना तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version