पीपी मोड में 10 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड व उर्जा परियोजना की होगी शुरुआत
सार्वजनिक निजी साझेदारी के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के दौरम मधेपुरा एवं पंडौल स्टेशनों पर 10 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत होगी.
मधुबनी. सार्वजनिक निजी साझेदारी के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल के दौरम मधेपुरा एवं पंडौल स्टेशनों पर 10 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत होगी. परियोजना के शुरू होने से प्रतिदिन लगभग 40 हजार यूनिट प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन होगा. जो नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में रेलवे द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इस परियोजना से रेलवे को सस्ती दर पर सौर ऊर्जा की प्राप्त होगी. जिसका इस्तेमाल विद्युत गाड़ियों के परिचालन में किया जाएगा. उत्पादन की अधिकता की स्थिति में इस बिजली का उपयोग बिहार सरकार के माध्यम से आमलोगों के उपयोग के लिए भी दिया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा की 10 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजना के तहत गौरम मधेपुरा में 2.5 मेगावाट व पंडौल में 7.5 मेगावाट परियोजनाओं का कार्यान्वयन होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए 11 जून 2024 को निविदा निकाली गई है. निविदा खुलने की तिथि 18 जुलाई 2024 है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 50 करोड़ रुपए होगी. वहीं कार्य समापन की अनुमानित अवधि 6 से 8 माह होगी. चार सदस्यीय टीम ने शुरू किया सर्वे परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर चार सदस्यीय अभियंताओं की टीम ने शनिवार को पंडौल स्टेशन के खाली भूखंडों का सर्वे किया. इसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत समस्तीपुर, सहायक विद्युत इंजीनियर विद्युत दरभंगा पंकज कुमार एवं सहायक अभियंता (कार्य) शैलैन कुमार झा मधुबनी शामिल थे. सहायक अभियंता ने कहा है कि परियोजना के लिए 60 हजार स्क्वायर मीटर भूमि का सर्वे किया गया है. सर्वे रिपोर्ट मंडल कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है