जयनगर-दानापुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब
खजौली रेलवे स्टेशन पर रविवार को जयनगर-दानापुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब हो गया. जिससे ट्रेन चार घंटे तक खजौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
खजौली. खजौली रेलवे स्टेशन पर रविवार को जयनगर-दानापुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब हो गया. जिससे ट्रेन चार घंटे तक खजौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. जिससे रेल यात्री को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13.50 बजे खजौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के कुछ ही देर में ट्रेन का इंजन फेल हो गया. ट्रेन का इंजन फेल होने से दर्जनों यात्री को दरभंगा से फ्लाइट एवं ट्रेन छुट गयी. ट्रेन यात्री मुकेश कुमार, सुभाष कुमार सिंह एवं जितेंद्र कुमार ने बताया कि खजौली रेलवे स्टेशन से इंटर सिटी ट्रेन पकड़ दरभंगा से फ्लाइट एवं आगे की यात्रा के लिए दूसरा ट्रेन पकड़ना था. ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से फ्लाइट एवं ट्रेन के टिकट की क्षति हुई है. समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव से दूरभाष पर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इंजन फेल होने से त्वरित कार्रवाई करते हुए तारसराय से माल गाड़ी का इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है