एसडीएम व जल संसाधन विभाग के अभियंता ने तटबंध का किया निरीक्षण
मानसून पूर्व बारिश के बाद ही बांध की सुरक्षा को लेकर एसडीएम कुमार गौरव के साथ जल संसाधन विभाग की सजगता बढ़ गई है.
झंझारपुर. मानसून पूर्व बारिश के बाद ही बांध की सुरक्षा को लेकर एसडीएम कुमार गौरव के साथ जल संसाधन विभाग की सजगता बढ़ गई है. एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व अंचल अधिकारी के साथ तटबंध का निरीक्षण किया. बुधवार की रात हुई बारिश से बांध पर हुए रेन कट को देखा. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विभिन्न जानकारी ली. एसडीएम ने कहा कि बांध पूरी तरह मजबूत है. वर्षा से जहां कहीं रेन कट हुई है, वहां रिपेयर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. कई जगह विभाग ने सैंड बैग तैयार किया गया हैं. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार सभी वेनरेबल पॉइंट पर काम शुरू कर दिया गया है. एक जून से फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू होगा. निरीक्षण के दौरान पिपरा घाट के समीप तटबंध में कमला नदी का पानी सीधा टक्कर मारता है. जिससे इस जगह पर बांध पर हमेशा खतरा बना रहता है. कहा कि खतरे को कम करने के लिए स्पर का निर्माण किया जा रहा है. जिससे यह फायदा होगा कि पानी तटबंध से काफी पहले ही दूसरे दिशा में मोड़ दिया जाएगा. पानी के वेग का प्रभाव बांध पर काफी कम पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी को हर दृष्टिकोण से कमल तटबंध एवं अन्य नदी के तटबंध पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है