Madhubani News. चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा के सभी उपाय करें अभियंता

डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:08 PM

Madhubani News. मधुबनी. डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई. डीएम ने सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्रवाई, शहर में जाम की समस्या, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से कृत कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भेजें. उन्होंने कहा कि आमलोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना की आशंका को काफी कम किया जा सकता है. डीएम ने संबंधित विभाग को सड़क पर बने डिवाइडर को पेंट करने का निर्देश दिया. साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों और मृतकों का आंकड़ा उपलब्ध कराने व संबंधित थाने को दुर्घटनाओं में पीड़ितों को एंबुलेंस उपलब्धता का प्रतिवेदन देने का निर्देश भी दिए. डीएम ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी के आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता को ठंड एवं कुहासा के मौसम को देखते हुए डिवाइडर पर परावर्तक पट्टी एवं आवश्यक साइनेज लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन के शत-प्रतिशत मामले को पूरी गंभीरता से लेकर मुआवजा हेतु त्वरित कार्रवाई करें. डीएम ने उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मामलों का आवेदन प्राप्त कर मुआवजा हेतु अग्रेतर कार्रवाई करे. डीएम ने सड़क अतिक्रमण, सड़क मरम्मत और जाम की समस्या को लेकर भी समीक्षा किया. उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि सड़क अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाएं. साथ ही,अवैध पार्किंग,बिना निबंधित वाहन परिचालन, ओवरलोडिंग, निर्धारित रूट से इतर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कराएं. उन्होंने सड़क निर्माण और पुल निर्माण के अभियंता को निर्देश दिया गया कि सड़क को मोटरेबल रखने हेतु नियमित रूप से साइट का विजिट करें. डीएम ने जिले में दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी संबधित अभियंता चिन्हित किये गए ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा के सभी उपाय कर अगली बैठक में रिपोर्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version