बीबीए व बीसीए में नामांकन कल से
आरके कॉलेज में बीबीए व बीसीए के लिए 22 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में नामांकन स्वीकर किए जाएंगे.
मधुबनी. शहर के आरके कॉलेज में बीबीए व बीसीए के लिए 22 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में नामांकन स्वीकर किए जाएंगे. यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने दी है. डॉ मंडल ने नामांकन की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि आरके कॉलेज में बीबीए व बीसीए पाठ्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2021 में की गई थी. उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखते हैं उनके लिए नामांकन का यह सुनहरा अवसर है. यहां पढ़ाई पूरी कर वे सरकारी, गौर सरकारी संस्थानों व आईटी कंपनियों में नियुक्त हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीबीए व बीसीए के सत्र-2024-27 में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं 22 अप्रैल से 31 मई तक ऑफलाइन मोड में नामांकन के लिए संबंधित विभाग में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं का प्रवेश परीक्षा 9 जून, मौखिक परीक्षा व काउंसिलिंग 12 जून को लिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा व मौखिक परीक्षा के आधार पर 15 जून को मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर 17 जून से 30 जून के बीच नामांकन किया जाएगा.