ऑनलाइन अंकपत्र के आधार पर इंटरमीडिएट में होगा नामांकन
अब ऑनलाइन अंकपत्र के आधार पर छात्र -छात्राओं का इंटरमीडिएट में नामांकन होगा.
मधुबनी. अब ऑनलाइन अंकपत्र के आधार पर छात्र -छात्राओं का इंटरमीडिएट में नामांकन होगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. इस आशय के जारी पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में जिले के प्लस टू हाई स्कूलों में वर्ग 11 में ओएफएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं का नामांकन का कार्य शुरू है. लेकिन मैट्रिक का मूल अंकपत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से अप्राप्त होने के कारण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र संबंधित छात्र-छात्राओं को नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण नामांकन की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है. जिसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को ऑनलाइन अंकपत्र के आधार पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लेने का निर्देश दिया है. साथ ही संबंधित छात्र-छात्राओं से लिखित आवेदन लेकर विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 15 दिन का समय देने का निर्देश दिया है. ताकि छात्र-छात्राओं का नामांकन समय से पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है