10वीं परीक्षा पास छात्रों का अपने ही विद्यालय में होगा नामांकन
माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का नामांकन उसी विद्यालय में होगा जहां से उन्होंने 10वीं की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं.
मधुबनी. माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का नामांकन उसी विद्यालय में होगा जहां से उन्होंने 10वीं की वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए समिति द्वारा ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए विद्यालय आवंटन के संबंध में उन्होंने कहा है कि सरकार की निर्धारित नीति के अनुसार राज्य के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गयी है. ताकि उन पंचायतों के निवासी छात्र-छात्राओं को वर्ग 9 से 12 तक के अध्ययन में कोई असुविधा न हो व उन्हें अधिक दूरी तय कर विद्यालय में नामांकन लेने की बाध्यता न हो. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि वर्तमान में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन एक लाख शिक्षकों की बहाली हुई है. नतीजतन इन विद्यालयों में अब शिक्षकों की कमी नहीं है. साथ ही माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है. ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो गया है कि छात्रों को अपने निवास स्थान से अधिक दूरी तय किसी दूर के विद्यालयों में नामांकन कराने की आवश्यकता न रहे. उन्हें अपने पंचायत व अपने निवास स्थान से न्यूनतम दूरी पर स्थित माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन की सुविधा मिले. उन्होंने कहा है कि विशेष परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा पर ही दूसरे विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है