12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बैंक खाता व आधारकार्ड के नहीं होगा नामांकन

अब बिना बैंक ख़ाता एवं आधारकार्ड के सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन नहीं होगा

मधुबनी.

अब बिना बैंक ख़ाता एवं आधारकार्ड के सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन नहीं होगा, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इस आशय का जारी पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि स्कूलों में नामांकन से पहले अभिभावक अपने बच्चों का बैंक में खाता खुलवा लें. ताकि छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं की राशि तत्काल उनके खाते में भेजा जा सके. उन्होंने कहा है कि स्कूलों में दोहरे नामांकन को रोकने के लिए छात्र-छात्राओं के नामांकन के समय आधारकार्ड को आवश्यक कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देश से जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अवगत करा दी गयी है. विभागीय निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्कूलों में नामांकन से पहले छात्र-छात्राओं का बैंक खाता व आधारकार्ड आवश्यक कर दिया गया है.

मलमल उच्च विद्यालय में छात्रोपयोगी किट का वितरण :

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मलमल में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच स्टूडेंट किट का वितरण किया गया. मौके पर स्थानीय अभिभावक व जनप्रतिनिधि भी उपस्थिति थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि किट वितरण होने से बच्चों में खुशी का माहौल है. सरकार द्वारा जो किट उपलब्ध कराई गई है वह बहुत ही अच्छा है. जिससे बच्चे आसानी से पढ़ सकेंगे. किट में वर्ग 11 एवं 12 में इंग्लिश स्पोकेन, सामान्य ज्ञान बुक, ग्राफ की कॉपी एवं अन्य सामान उपलब्ध है. जिससे छात्रों को काफी लाभ होगा. समारोह में स्कूल के संतोष कुमार, खुशबू कुमारी, शिवकुमार, चंदा कुमारी, अमित कुमार, गोपाल कुमार, संगीता, शंभू कुमार चौधरी, मुदस्सर अली, हरे राम यादव, प्रदीप कुमार, कुसुम लता, हेंब्रम, बिना कुमारी, निशांत कुमार, मदन यादव, संगीता कुमारी, ममता कुमारी, शिशु कुमारी, सरिता कुमारी, कुमार मिथलेश, मुकेश कुमार, सलोनी कुमारी, मो. नसीरुद्दीन सहित छात्र व उनके अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें