पौधरोपण से ही पर्यावरण हो सकता है संरक्षित
प्रभात खबर का " नया पौंधा, नया जीवन " अभियान लगातार चल रहा है. शुक्रवार को मुख्यालय के इंडियन पब्लिक स्कूल में हुआ.
मधुबनी . प्रभात खबर का ” नया पौंधा, नया जीवन ” अभियान लगातार चल रहा है. शुक्रवार को मुख्यालय के इंडियन पब्लिक स्कूल में हुआ. वहीं झंझारपुर में भी यह अभियान चलाया गया. इंडियन पब्लिक स्कूल में पौधरोपण अभियान की शुरुआत विद्यालय के प्रिंसिपल ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक रागनी सिंह, कविता झा व एस एन पासवान ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर किया. इस मौके प्रिंसिपल ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि प्रकृति को बचाना है तो पेड़ों को बचाना ही होगा. लगातार वृक्षों की कटाई के कारण जलवायु परिवर्तन विकट रुपरेखा ले रहा है. अगर इसी तरह लगातार वृक्षों की कटाई होती रही तो पृथ्वी पर जीव जंतु की संख्या समाप्त हो जाएगी. यदि पृथ्वी पर जल संकट गहराता रहा तो मानव सहित सभी जीव जंतु खतरे में पड़ जाएंगे. अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है. उन्होंने प्रभात खबर के “नया पौंधा, नया जीवन ” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों को करने में प्रभात खबर हमेशा आगे रहा है. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अखबार का यह मुहिम प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है