Madhubani News.कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ कटाव तेज

कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने के बकूआ गांव में कटाव शुरू हो गया है. कोसी नदी के कटाव में बकूआ गांव के आधा दर्जन महादलित परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:03 PM

Madhubani News. मधेपुर. कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने के बकूआ गांव में कटाव शुरू हो गया है. कोसी नदी के कटाव में बकूआ गांव के आधा दर्जन महादलित परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो गया. वहीं नदी किनारे बसे कई परिवारों का घर कटने की कगार पर है. लोग अपने घरों को उजाड़कर कही अन्यत्र बसने की जुगत में लगे हुए है. नदी का कटाव शुरू होते ही नदी किनारे बसे लोगों में तबाही का आलम व्याप्त हो गया है. बकूआ वार्ड 6 निवासी जीतन सदाय, लालतून सदाय, मकेश्वर सदाय ने बताया कि उनका घर नदी में कटकर विलीन हो गया. जबकि फूलो सदाय, अरुण सदाय सहित कई लोगों का घर कटने के कगार पर है. कटाव पीड़ित परिवारों ने बताया पहले भीषण बाढ़ के कारण कई दिनों तक विस्थापित होना पड़ा. बाढ़ में घर का सारा सामान बर्बाद हो गया. अब वापस घर आए तो नदी ने घर काटकर अपने अंदर समाहित करना शुरू कर दिया. इस कटाव के बीच परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कोसी क्षेत्र के गावों का दौरा किया. बाढ़ प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनकर उन्हें हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही दूरभाष पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बकूआ गांव में कटाव निरोधी कार्य चलाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version