मधुबनी: डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्टॉर्म ड्रेनेज प्रोजेक्ट के निर्माण के कार्य की प्रगति की समीक्षा के क्रम में वुडकों के सहायक अभियंता ने बताया गया कि वर्तमान में कुशी इंफ्रा लिमिटेड कंपनी को नाला निर्माण के कार्य से डिवार किये जाने के कारण स्टॉर्म ड्रेनेज प्रोजेक्ट निर्माण कार्य बंद है. सरकार से प्रोजेक्ट में परिवर्तन की स्वीकृति नहीं मिली है. बताया गया कि भच्छी गांव में वन विभाग द्वारा अनापत्ति नहीं दिए जाने के कारण स्टॉर्म ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बाधित है. मधुबनी क्षेत्र में कोतवाली चौक से नगर थाना के बीच मुख्य सड़क पर जल जमाव की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नवनिर्मित नाला में गाद जमा होने के कारण नाला में पानी का बहाव नगर थाना के समीप स्थित संप हाउस तक नहीं हो रहा है. जिससे वाटसन कैनाल में पानी पंप आउट नहीं हो रहा है. नाले की सफाई के बारे में नगर आयुक्त ने कहा कि नाला व घाट की सफाई की जिम्मेदारी वुडको की है. जबकि वुडको के उप परियोजना निदेशक ने कि नाला से गाद की सफाई का प्रावधान परियोजना के एसओआर में नहीं है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने नगर आयुक्त नगर निगम एवं वुडको के कार्यपालक अभियंता, परियोजना निदेशक को आपस में समन्वय स्थापित कर स्टॉर्म ड्रेनेज के तहत निर्मित नाला से गाद व कचरे की सफाई करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त को नाले के पानी को संप हाउस के माध्यम से पानी को पंप आउट कर कर वाटसन कैनाल में गिराना सुनिश्चित करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है