Madhubani News : अनंत प्लस टू उच्च विद्यालय कैथाही में ओपेन जिम की स्थापना

कैथाही अनंत प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक नयी पहल कर ओपेन जिम की स्थापना की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:20 PM

मधुबनी. राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र के कैथाही अनंत प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक नयी पहल कर ओपेन जिम की स्थापना की गयी है. जिम की स्थापना राज्यसभा सांसद शंभौ शरण पटेल के एोच्छिक कोष से किया गया है. इस सबंघ में प्रधानाचार्य मो. शमशुद्वीन ने कहा कि जिम छात्रों को स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है. यहां पर ओपेन जिम की स्थापना की गयी है. जो निश्चय ही छात्रों व शिक्षकों के लिये काफी उपयोगी होगा. वहीं मुकेश कुमार झा ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से कुछ समय शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिये व्यायाम पर देना चाहिये. जब हम नियमित रुप से व्यायाम करते हैं तो कई प्रकार की बीमारी हमसे दूर हो जाता है. हम पूरी तरह फिट रहते हैं. नयी उर्जा का संचार होता है. ओपेन जिम हम लोगों के लिये काफी उपयोगी साबित होगा. प्रधानाचार्य ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जिम की स्थापना से विद्यालय के छात्रों को नई ऊर्जा मिलेगी और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. मौके पर राम शोभित यादव, राम देव राम, सुलोचना कुमारी, अंजना कुमारी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version