मधुबनी.
इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शनिवार को जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. सुबह 9 बजे घने कोहरे में जिला मुख्यालय के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पंहुचने लगे. सभी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे. सुबह 9 बजे तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर पंहुचना था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ सदर राजीव कुमार वाटसन उच्च विद्यालय, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने पंहुचे.सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो चुका है. जिला में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे से 41 परीक्षा केंद्र सदर अनुमंडल क्षेत्र में है. परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है.कुहासे व ट्रैफिक के कारण लेट से पंहुचने वाले छात्रों को परीक्षा से होना पड़ा वंचित
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के पहले दिन पहले सिटिंग में जीव विज्ञान की परीक्षा में लगभग डेढ़ दर्जन परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर विलंब से पंहुचने के कारण परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा. विहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र अंदर प्रवेश करना वर्जित था. ऐसे में 9 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया . परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी परीक्षा परिसर से बाहर बहुत देर तक खड़े रहे. परीक्षा से वंचित छात्राओं ने वाटसन स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से घना कोहरा में आने में परेशानी हुई है. शहर में ट्रैफिक जाम के कारण दो से पांच मिनट की लेट से पंहुचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.
आक्रोशित छात्राओं ने जाम की सड़क
इंटरमीडिएट की परीक्षा से वंचित कुछ छात्राओं ने शनिवार को वाटसन स्कूल के सामने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार व एसडीपीओ राजीव कुमार ने आक्रोशित छात्राओं को विहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिए निर्देश का हवाला देकर समझा बुझाकर शांत कर जाम हटवाया. वहीं दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा में परीक्षार्थियों को कोई परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कोई परेशानी नहीं हुआ.संवाद प्रेषण तक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी की रिपोर्ट नहीं आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है