मधुबनी. राजद जिला कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद के उपस्थिति में नव नियुक्त जिला कमिटी सदस्यों का प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में सामाजिक न्याय का ख्याल रखने का निर्देश सभी जिलाध्यक्ष को दिया गया है. इसके तहत जिला राजद कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव ने 31 सदस्यीय कार्यकारिणी में 7 प्रखंडों, एक नगर निगम , एक नगर पंचायत के 50 प्रतिशत एसटी, एससी, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक को समुचित प्रतिनिधित्व दिया है. जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष के अलावे 4 उपाध्यक्ष, 7 महासचिव, 7 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 1 प्रवक्ता, 10 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं. कमिटी में संगठन से जुड़े युवा चेहरे को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. इनमें उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, कमरूल होदा उर्फ तमन्ने, बच्चेलाल महतो, रामकुमार यादव को शामिल किया गया है. जबकि महासचिव पवन यादव, जीबछ यादव, मो.असलम, मो.सदाब आजम, उमेश कुमार आर्य, विजय यादव, संजय चौधरी, वहीं कोषाध्यक्ष ललित सिंह प्रवक्ता इंद्रजीत राय सहित 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है