व्यय प्रेक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक सुखचैन सिंह ने इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसबी द्वारा की जा रही ड्यूटी के बारे में लोगों से जानकारी ली.
हरलाखी. लोकसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक सुखचैन सिंह ने इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसबी द्वारा की जा रही ड्यूटी के बारे में लोगों से जानकारी ली. उन्होंने नेपाल से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने, सीमा पर आने जाने वालों की बारीकी से जांच पड़ताल करने, सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के साथ -साथ कई अहम निर्देश एसएसबी को दिया. उन्होंने शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर एफएसटी व एसएसटी टीम को आवश्यक निर्देश भी दिया. मौके पर बेनीपट्टी डीसीएलआर राजू कुमार, बीडीओ कृष्ण मुरारी, सीओ रीना कुमारी, थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी को कई निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है