धान को बेचकर मंदिर के विकास पर होगा खर्च

अनुमंडल के गंगापुर पंचायत स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में धार्मिक न्यास परिषद से निबंधित कमिटी और स्थानीय लोगों के समक्ष डाक प्रक्रिया अपनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:02 PM

झंझारपुर. अनुमंडल के गंगापुर पंचायत स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में धार्मिक न्यास परिषद से निबंधित कमिटी और स्थानीय लोगों के समक्ष डाक प्रक्रिया अपनायी गयी. एसडीएम कुमार गौरव की उपस्थिति व दंडाधिकारी के समक्ष डाक की प्रक्रिया शुरु हुई. जिसमें मंदिर की जो जमीन बटाई पर जिन्हें दी गयी थी उन्हें ही इस साल के लिए डाक पर देने की सहमति बनी. मंदिर की 44 बीघा जमीन में लगे धान काटने के बाद आधा हिस्सा धान की फसल मंदिर को देने का निर्णय लिया गया. उपज से प्राप्त धान बेचकर जो राशि मिलेगी उससे मंदिर का विकास किया जाएगा. पूर्व निर्धारित इस डाक प्रक्रिया में राधा कृष्ण मंदिर धार्मिक न्यास परिषद से निबंधित कमिटी के सदस्य व आमलोग भी शामिल हुए. इससे पूर्व की बैठक में दोनों पक्षों की बातों को एसडीएम और जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से सुना था. आपसी समझौता से वर्ष 2024 – 25 के लिए मंदिर परिसर स्थित तालाब व अन्य परिसंपत्ति का सार्वजनिक डाक किये जाने का निर्णय लिया गया था. एसडीएम ने कहा कि डाक से होनेवाली आमदनी से मंदिर का संचालन और संधारण के अलावे विकास किया जाएगा. डाक प्रक्रिया में राधाकृष्ण मंदिर धार्मिक न्यास परिषद के पदेन अध्यक्ष झंझारपुर एसडीम कुमार गौरव के अलावे कमेटी के उपाध्यक्ष अजब महतो, प्रशांत कुमार, रामदाय देवी, लखनौर सीओ रीतू सोनी, लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी, राजस्व कर्मचारी, सीआई, ग्रामीण व भाकपा नेता रामनारायण यादव, सांख्यिकी पदाधिकारी, इंस्पेक्टर बीके बृजेश भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version