Madhubani News. प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले 14 पदाधिकारी से पूछा गया स्पष्टीकरण
पिछले 4 सितंबर को प्रखंड कार्यालय से 14 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए है. अनुपस्थित पाए गए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है.
Madhubani News. मधुबनी. पिछले 4 सितंबर को प्रखंड कार्यालय से 14 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए है. अनुपस्थित पाए गए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है. 4 सितंबर को अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाबूबरही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंडौल के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पंडौल के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बिस्फी के प्रखंड पंचायत राज अधिकारी, बिस्फी के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, बिस्फ़ी के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, बिस्फ़ी के बीपीएम जीविका, प्रखंड समन्वयक एलएसबीए बिस्फ़ी, मधवापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जयनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुर के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, फुलपरास के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लौकही शामिल है. डीएम ने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के अनुसार उपयुक्त सभी पदाधिकारी अनधिकृत रूप से मुख्यालय के कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए. जो पदाधिकारियों के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. विदित हो कि इसके पूर्व भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी में कई ऐसे पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए हैं. जो न केवल गंभीर विषय है बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावित करने का प्रयास प्रतीत होता है. डीएम ने निर्देश दिया कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण डीएम कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है