22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. निम्न प्रदर्शन करने वाले 6 सीडीपीओ से स्पष्टीकरण

डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई.

Madhubani News. मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रत्येक परियोजना में कम से कम दस आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने निर्देश दिया. इसको लेकर उन्होंने डीपीओ आइसीडीएस को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. डीएम ने निर्देश दिया कि अपने भवन में क्रियाशील सभी शौचालय विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें. इसको लेकर भी डीएम ने डीपीओ आइसीडीएस को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाशील करें. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में निम्न प्रदर्शन को लेकर कलुआही, झंझारपुर, लदनियां, घोघरडीहा, जयनगर, मधवापुर के सीडीपीओ को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. उन्होंने डीपीओ आइसीडीएस को निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ के उनके ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक माह रैंकिंग करें. उन्होंने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वालों पर करवाई भी की जाएगी. वीएचएसएनडी सत्र में पंडौल एवं मधवापुर का प्रदर्शन निम्न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष व्ययक्त करते हुए प्रदर्शन में सुधार करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व डीएम ने पिछले माह की बैठक संबंधित कार्यवाही के अनुपालन को लेकर समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए. उन्होंने पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों व सूचकांक में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए निर्देश दिया. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित बीएलटीएफ की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि डायरिया उन्मूलन में सभी सीडीपीओ महत्वपूर्ण भूमिक निभायें. डायरिया से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता विशेषकर हैंडवाश को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छी तरह से हैंडवाश कर हम कई बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पोषाहार का वितरण सही तरह से करें और इससे संबंधित डेटा को तत्पर होकर पोर्टल पर अपलोड करें. यह कह देना मान्य नहीं होगा कि इंटरनेट नेटवर्क की कमी से समय से डेटा अपलोड नहीं हो पाया है. उन्होंने इसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठकों में उन्हें तकनीकी जानकारी के साथ आवश्यक निर्देश देने पर जोर दिया. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय से खुलना सुनिश्चित करें. डीएम ने निर्देश दिया कि कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टैग किए गए बच्चों का प्रत्येक माह ऊंचाई और वजन लेकर पंजी में संधारित किया जाए. इसके लिए संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अधीनस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं. बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, डीआईओ स्वास्थ्य सहित जिले के सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें