प्रखंड कार्यालयों से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
डीएम ने अनुपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
मधुबनी . पिछले 10 एवं 11 सितंबर को प्रखंड कार्यालयों से 17 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने अनुपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. 10 सितंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों से अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जयनगर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी खजौली, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बाबूबरही, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंडौल, प्रखंड पशुपालन अधिकारी पंडौल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मधवापुर, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरलाखी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी झंझारपुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झंझारपुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फुलपरास शामिल हैं. वहीं 11 सितंबर को अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रहिका, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बाबूबरही, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी बिस्फी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अंधराठाढ़ी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अंधराठाढ़ी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है