Madhubani News. लापरवाही बरतने पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:43 PM

Madhubani News. मधुबनी: डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रस्त सड़कों को हरहाल में ससमय मरम्मत कराएं. अन्यथा जबावदेही तय कर करवाई होगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे क्षतिग्रस्त सड़कें जिनका पांच वर्ष की मरम्मत अवधि समाप्त हो गई है सूची उपलब्ध कराएं. ताकि उसकी मरम्मत कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सड़को की जांच करें. जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी. योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण योजनाओं का जायजा लेते रहें. सभी अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराएं. उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लायें. कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने वाले किसानों के खेत तक तार-पोल पहुंचाकर ससमय कनेक्शन देने का निर्देश दिया. बंद पड़े नलकूपों की दें सूची उन्होंने बिजली एवं यांत्रिक दोष से बंद पड़े नलकूपों की सूची उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जर्जर बिजली तार व जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलें. उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करे. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कलुआही में बीडीओ एवं सीओ कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर शीघ्र अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. उन्होंने महादलित विकास योजना अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बंद पड़े नलकूपों की समीक्षा के क्रम में कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. बैठक में उप निर्देशक जनसम्पर्क परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version