Madhubani News : भाजपाइयों ने किसान नेता के खिलाफ जतायी नाराजगी
बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंधीर खन्ना के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपाइयों ने किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला दहन किया.
बाबूबरही. बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंधीर खन्ना के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपाइयों ने किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला दहन किया. मौके पर उपस्थित नेताओं ने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी, इससे पूरा देश आक्रोशित है. ऐसे समय में पूरा देश एकजुट है. किसान नेता नरेश टिकैत राष्ट्र विरोधी बयान देकर नमक छिड़कने का कार्य कर रहे हैं. बतादे कि किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार को सिंधु जल संधि को रद्द नहीं करना चाहिए था. उनका यह बयान मृतक पर्यटकों व उनके परिवारों का अपमान है. मौके पर रंधीर खन्ना, रामचंद्र मिश्रा, इंद्र मोहन यादव, ध्रुव शर्मा, कुंदन कुमार, संतोष पासवान, परमानंद भगत, रामानंद पासवान, वीरेंद्र सिंह, भवन जी झा, गोविंद मंडल, सुधीर दास, रवींद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
