अजय की शहादत पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने शोक जताया

(जेडीयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मणिपुर में उग्रवादियों के कायरतापूर्ण हमले में सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा की शहादत पर अपना शोक प्रकट किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:23 PM

मधुबनी. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मणिपुर में उग्रवादियों के कायरतापूर्ण हमले में सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा की शहादत पर अपना शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के बांकी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अजय कुमार झा की शहादत से मैं अत्यंत दुखी हूं. भगवान दुख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों को संबल प्रदान करें. संजय झा ने कहा है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया है. घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई जब टीम शनिवार को हुई गोलीबारी से संबंधित सर्च ऑपरेशन के लिए मोनबुंग गांव की तरफ जा रही थी. गौरतलब है कि अजय कुमार झा असम के डिब्रूगढ़ में 20 बीएन सीआरपीएफ में तैनात थे. वह मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड के बांकी गांव निवासी हरिश्चंद्र झा तथा ठकनी देवी के पुत्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version