गढ़गांव के पैक्स अध्यक्ष से एक लाख रंगदारी मांगी, प्राथमिकी
पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी भेजा थाना में दर्ज करायी है.
मधेपुर . गढ़ागांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी भेजा थाना में दर्ज करायी है. इसमें मुखेश यादव, संतोष यादव सहित तीन ज्ञात एवं कुछ अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि कोसी नदी की बाढ़ में घर कट जाने के कारण वे असुरगढ़ गांव में घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं. बीते एक सितंबर को उक्त नामजद चार अज्ञात लोगो के साथ मेरे दरवाजे पर आया. पिस्तौल दिखाते हुए एक लाख रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारकर कोसी नदी में फेंक देने की धमकी दी. डर से मुकेश यादव को 20 हजार रुपया देकर दो तीन दिन का समय लिया. छह सितंबर को रात में मोबाइल से ये लोग जान से मारने की धमकी देने लेगे. प्राथमिकी में कहा है कि उक्त लोगों का गिरोह है, जो शराब, गांजा का तस्करी करता है. अवैध हथियार भी रखता है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है