Loading election data...

विश्व जनसंख्या दिवस पर मेला का हुआ आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व विश्व जनसंख्या दिवस पर मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:14 PM

खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व विश्व जनसंख्या दिवस पर मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतिंद्र नारायण ने किया. मेला में चिकित्सक, जीएनएम, एएनएम, काउंसलर द्वारा पात्र लाभार्थियों को परिवार नियोजन से संबंधित स्थायी, अस्थायी साधनों के बारे में विस्तार पूर्व जानकारी दी. एएनएम रानी कुमारी एवं जीएनएम शबनम सिन्हा ने उपस्थित पात्र लाभार्थियों को परिवार नियोजन पखवाड़ा का थीम विकसित भारत की नई पहचान के तहत मनाया जाएगा. विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रतिकूल परिदृश्य में पूरे माह जनसंख्या पखवाड़ा सीएचसी के पोषक क्षेत्र में चलाया जाएगा. उन्होंने सभी लाभुक को विस्तार पूर्व समझाया. मेला में माला एन, अंतरा, छाया, कंडोम, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर दंत चिकित्सक डा. साहिद इकवाल, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. एजाज अहमद, डा. मुस्ताक अहमद, बीसीएम शंभु कुमार, पिरामल पीए पंकज कुमार, एएनएम संगम कुमारी, यादव रिकू राजदेव, पीसीआई के प्रखंड कोडिनेटर, आशा फेसिलेटर रिंकू देवी, रूपम देवी, पल्लवी कुमारी, बीएमई राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार, रामसुंदर यादव, अमरनाथ पंडित, एलटी राघवेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, विनोद राम सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version