Madhubani News. चिकित्सा पदाधिकारी ने परिवार नियोजन पखवारा रथ को किया रवाना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को परिवार नियोजन पखवारा रथ को सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शाहिद इकबाल, आयुष चिकित्सक डाॅ तारकेश्वर प्रसाद सहित अन्य कर्मियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Madhubani News. खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को परिवार नियोजन पखवारा रथ को सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ शाहिद इकबाल, आयुष चिकित्सक डाॅ तारकेश्वर प्रसाद सहित अन्य कर्मियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में 2 से 30 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर 2 से 14 सितंबर तक दंपत्ति संपर्क पखबारा एवं 17 से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखबारा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना. साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दंपत्तियों को इच्छित सेवा प्रदान कराना. कार्यक्रम को लेकर मिशन परिवार विकास के बेहत्तर प्रबंधन के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक भी की जाएगी. वहीं बीडीओ कि अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की जाएगी. कार्यक्रम में अपने अपने पोषक क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी की इस अभियान में अहम भूमिका होगी. वे घर- घर व सेंटर पर जाकर परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जानकारी देंगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने की 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसमें गर्भ निरोधक गोली, कोपर्टी सहित अन्य सामान की वितरण की जाएगी. नसबंदी कराने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि भी देने का प्रावधान है. मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएएम शंभु कुमार, पल्लवी कुमारी, बबलू कुमार, राजन प्रसाद रजत, एएनएम सावित्री कुमारी, शीला कुमारी, पिंकू कुमारी सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है