स्वीप कार्यक्रम के तहत फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं मिशन 70 के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली के मैदान में सोमवार को एक दिवसीय फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
खजौली. स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं मिशन 70 के लक्ष्य प्राप्ति को लेकर महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली के मैदान में सोमवार को एक दिवसीय फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के बीच खेला गया. इस दौरान दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. प्रखंड प्रशासन की टीम चार-दो से विजयी रही. बेहतर खेल के लिए पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह को वेस्ट 11 एवं प्रखंड प्रशासन टीम से शिक्षक शोभाकांत सिंह को बेस्ट 22 का खिताब दिया गया. अवसर पर अंचल एवं प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मी, गुलाब विष्णु पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद इंग्लिश पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के संचालक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व आमजन उपस्थित थे. इस दौरान पहले मतदान, फिर जलपान. छोड़ के अपने सारे काम, 7 मई को करें मतदान. मतदान जैसे मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक नारे लगाए जा रहे थे. वहीं आयोजक सह विजेता टीम के कप्तान बीडीओ लवली कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों से आगामी 7 मई को खुद मतदान करने और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी जिम्मेदारी है. सभी लोग इस जिम्मेदारी को निभाएं. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर यह आयोजन किया गया है. इसके साथ लगातार विभिन्न स्तर पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उप विजेता टीम के कप्तान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के प्रति आमजन में जागरुकता लेकर इस इस फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि हमारा मत हमारी ताकत है. अपना मतदान सभी को करना चाहिए. मौके पर डीएसपी मनोज राम, गुलाब विष्णु पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रा, पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार, सीओ मुकेश कुमार, बीपीआरओ हेमनारायण महतो, बीइओ योगेंद्र चौधरी, एचएम मंजू कुमारी, एसआई जितेश कुमार मिश्रा, राम कुमार, सुनील कुमार, मुनेश्वर गुप्ता, विनोद कुमार, रीडर देवेंद्र कुमार शर्मा, रेफरी जीवछ सिंह मौजूद थे.