18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी सीओ को दी गई विदाई

अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रभारी सीओ मुकेश कुमार सिंह को विदाई दी गई.

खजौली . अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रभारी सीओ मुकेश कुमार सिंह को विदाई दी गई. सीओ डेजी सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में सीओ डेजी सिंह एवं सभी राजस्व कर्मचारी ने प्रभारी सीओ मुकेश कुमार सिंह को पाग, डोपता, पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान सीओ डेजी सिंह ने कहा कि मेरे अवकाश पर चले जाने पर छह महीने के लिए कलुआही सीओ मुकेश कुमार सिंह प्रभार के रूप में अंचल कार्यालय में योगदान देकर अंचल क्षेत्र में बेहतर रूप से कार्य किए. उन्होंने कहा कि प्रभारी सीओ द्वारा अंचल कर्मियों को साथ लेकर अंचल कार्यालय क्षेत्र में राजस्व की वसूली बेहतर रहा है. वहीं अंचल निरीक्षक आशीष देव कुमार ने बताया कि प्रभारी सीओ हम सभी राजस्व कर्मचारी को मार्गदर्शन देकर कार्य में प्रगति लाये. उन्होंने प्रभारी सीओ से कहा कि आपका श्रेय हमेशा यादगार रहेगा. सम्मान समारोह में प्रभारी सीआई आशीष देव कुमार, प्रधान सहायक प्रभात चौधरी, सहायक दीपक कुमार, उमेश माझी, राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, राजेश चौधरी, प्रखंड शिक्षक नरेंद्र झा, फकीर मंडल, राहुल झा, जय प्रकाश यादव सहित सभी अंचल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें