खेत में सब्जी खेती की देखभाल कर रहे किसान की वज्रपात से मौत
गंगापुर पंचायत के भेलवा टोल में वज्रपात से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. बतादें कि किसान गुरुवार की देर रात गंगापुर चौरी में झोपड़ी में था.
लखनौर . थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के भेलवा टोल में वज्रपात से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई. बतादें कि किसान गुरुवार की देर रात गंगापुर चौरी में झोपड़ी में था. वह सब्जी खेती का देखभाल कर रहा था. बीते गुरुवार की रात मेघ की गर्जना के साथ बिजली चमकी और काफी आवाज के साथ झोपड़ी के निकट वज्रपात हुआ. जिसके चपेट में आने से किसान खुरखुर महतो की मौत हो गई. झोपड़ी भी गिर गया. वर्षा रूकने पर मृतक खुरखुर महतो के परिजन खेत में पहुंचे तो देखा कि किसान जमीन पर गिरा पड़ा है. उनकी मौत हो चुकी है. झोपड़ी भी गिरा हुआ था. मृतक गंगापुर पंचायत के भेलवा टोल वार्ड 11 का निवासी है. मृतक खुरखुर महतो के परिजन ने कहा कि घटना साढ़े 12 बजे रात में घटी है. मृत खुरखुर महतो को दो पुत्र व दो पुत्री है. परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ मोची ने कहा कि खुरखुर महतो एक सफल किसान था. मुखिया एवं, विजय महतो, मंगल महतो सहित कई लोगों ने सरकार से मृतक खुरखुर महतो के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है. शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. थानाध्यक्ष रेणु कुमारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने मधुबनी भेज दिया गया है. सीओ रितु सोनी ने कहा कि कर्मचारी को भेज दिया गया है. जांचोंपरांत सरकार की ओर से मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है