किसानों को मिला अनुदानित दर पर धान बीज

ई-कृषि कार्यालय भवन पर बीएओ प्राणनाथ सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान के बीच अनुदानित मूल्य पर प्रभेद सबौर संपन्न धान बीज का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:22 PM

खजौली. ई-कृषि कार्यालय भवन पर बीएओ प्राणनाथ सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान के बीच अनुदानित मूल्य पर प्रभेद सबौर संपन्न धान बीज का वितरण किया गया. इस प्रभेद धान बीज एक वैग में 12 किलोग्राम वजन का किसान के बीच वितरण किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि प्रभेद सबौर सपंन्न धान बीज की बुआई दस से 15 जून तक निर्धारित है. इस प्रभेद धान की खेती करने से 145 से 150 दिन में फसल तैयार हो जाता है. धान की उपज प्रति एकड़ 38 क्विंटल होती है. बीएओ ने कहा कि जो किसान अभी तक प्रभेद सबौर संपन्न धान बीज प्राप्त नहीं किये हैं वे किसान अपने किसान आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर अनुदानित दर पर धान का बीज प्राप्त कर सकते है. मौके वामेटी पटना के उप निदेशक डाॅ नीरज कुमार, प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी शिव कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक मंगला नंद झा, कृषि समन्यवक विधा सागर सिंह, जयनाथ यादव, जयनाथ ज्योति, किसान सलाहकार केडी सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शंकर कुमार, केदार नाथ मिश्र, शैलेन्द्र कुमार, सुधांशु शेखर सिंह, रंजीत कुमार साह, श्याम कुमार सिंह, संपत्ति पासवान, राम एकवाल राय, तनुक नारायण सिंह, पूर्व आत्मा अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, बीज वितरक संवेदक सुनील कुमार सिंह, पप्पू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version