19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर उत्पादन के लिए किसान क्लस्टर बनाकर करें खेती

ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खरीफ महाभियान सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

खजौली. ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खरीफ महाभियान सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखंड कृषि एटीएम द्वारा किया गया. उद्घाटन प्रखंड आत्मा अध्यक्ष, बीएओ प्राण नाथ सिंह, वरीय वैज्ञानिक डाॅ मंगलानंद झा, वामेती पटना के उपनिदेशक डा. नीरज कुमार, जयनगर प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी शिव कुमार सिंह, शंभुनाथ ठाकुर, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनीष कुमारी, प्रखंड एटीएम अवधेश कुमार शर्मा, कृषि सलाहकार केडी सिंह ने किया. कृषि सलाहकार ने कहा कि किसान खेती करते है. लेकिन स समय इन फसलों में बीमारी फैलने से पूर्व ही कीटनाशक दवा की प्रयोग नहीं करते. फसल में बीमारी एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी. वहीं वामेती पटना के उपनिर्देशक डा. नीरज कुमार ने किसान को क्लस्टर बनाकर खेती करने की सलाह दी. किसान को खरीफ फसल में मरुआ की खेती करने से सबसे अधिक लाभ मिलने की बात कही. डाॅ मनीष कुमार ने कहा कि किसानों को पशु में बीमारी के रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी. शिव कुमार सिंह ने मोटा अनाज की खेती करने की सलाह दी. प्रखंड आत्मा अध्यक्ष बिलट प्रसाद सिंह ने खरीफ फसल की खेती एवं फसल में लगने वाली बीमारी की कीटनाशक दवा की छिड़काव की जानकारी दी. मौके पर कृषि समन्यवक विधा सागर सिंह, जयनाथ यादव, जयनाथ ज्योति, अरविंद कुमार सिंह, शंकर कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रंजीत साह, शुभेन्द्र शेखर सिंह, केदार नाथ मिश्र, संपत्ति पासवान, तनुक नारायण सिंह, राम एकवाल राय, किसान विनोद पांडेय, रामनाथ झा, शिव शंकर सिंह, सुनील कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें