Loading election data...

महंगाई, कालाबाजारी व पानी की समस्या से जूझ रहे किसान

प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन परिसर में शनिवार को जनसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:05 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन परिसर में शनिवार को जनसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आमजनों की समस्या, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा व दशा व वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों की जानकारी ली गई. राजनैतिक विकल्प की नई संभावनाओं के संबंध में भी चर्चा की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेशचंद्र चौधरी ने की. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज रोजी-रोटी, मकान, गरीब, पिछड़ापन, पलायन व बाढ़ सुखाड़ की समस्या एवं शिक्षा व्यवस्था में पेपर लीक परिपाटी को लेकर जो संघर्ष चल रहा है, वह प्रतिबिंबित करती है कि आम जनता की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. किसान महंगाई, कालाबाजारी, ऋण, खाद व बीज पानी के संकट से जूझ रहा है. संपन्न लोग बीपीएल योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली करीब दो दर्जन कल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचारियों और बिचौलियों के चंगुल में फंस चुकी है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद के कारण राजनीतिक पार्टियां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील हो गया है. पूर्णिया की जनता ने एक बार फिर से तीसरे रास्ते का विकल्प देकर ऐसी राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का काम किया है. मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, मो. औसाफ लड्डन, कृष्ण कुमार मिश्र, महादेव सहनी, नवल किशोर यादव, जयचंद्र कुमार झा, सुधीर कुमार चौधरी, हरिनारायण यादव, संतोष यादव, सत्यनारायण यादव, अजित यादव, देवनारायण यादव, जितेंद्र यादव, राजीव रंजन यादव, लालू प्रासाद यादव, अखिलेश राम, शशिरंजन यादव व मुरारी यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version