सिंचाई को ले विद्युत आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान
सिंचाई को लेकर खेतों तक बिजली पोल तार नहीं पहुंचने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है. जिससे कृषि कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
लदनियां. सिंचाई को लेकर खेतों तक बिजली पोल तार नहीं पहुंचने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है. जिससे कृषि कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. महुलिया निवासी विद्युत उपभोक्ता रमेश प्रसाद साह ने बताया कि खेतों की मेड़ पर पोल तार होने के बावजूद बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे विद्युत मोटर चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गई. लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा सका है. किसानों का कहना है कि खेतों तक उपलब्ध पोल तार से विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण पंपसेट के सहारे खेत का पटवन करने को मजबूर हैं. जो काफी खर्चीला साबित हो रहा है. किसानों ने बताया कि खेतों तक उपलब्ध तार को विद्युत विभाग द्वारा नजदीकी कृषि ट्रांसफॉर्मर से नहीं जोड़े जाने के कारण समस्या उत्पन्न हुआ है. विद्युत कनीय अभियंता देव ऋषि ने बताया कि खेतों को विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग तत्पर है. टेंडर हो चुका है. एक महीने में समस्या का समाधान हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है