गेहूं की खरीद में एफसीआई पैक्स से आगे

एफसीआई के द्वारा सिर्फ 10 क्रय केंद्र खोला गया है, लेकिन गेंहू की खरीद उसने पैक्स से अधिक की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 7:42 PM

मधुबनी. जिले के किसान पैक्सों को गेहूं बेचने के लिए नहीं जा रहे हैं. किसान एफसीआई के माध्यम से गेहूं बेच रहा है. जिले में गेहूं खरीद के लिए 200 से अधिक पैक्स व समिति को सहकारिता विभाग ने जिम्मेवारी दी है. जबकि एफसीआई के द्वारा सिर्फ 10 क्रय केंद्र खोला गया है, लेकिन गेंहू की खरीद उसने पैक्स से अधिक की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि पैक्स के माध्यम से किसान गेहूं बेचने के लिए निबंधन नहीं करा रहे हैं. अभी तक सिर्फ 22 किसानों ने पैक्स के जरिये 69 एमटी गेंहू बेचा है. जबकि एफसीआई से 47 किसानों ने 142 एमटी गेंहू बेचा है. श्री कुमार ने कहा है कि किसानों को जो सुविधा व कीमत एफसीआई से मिल रही है, वही कीमत पैक्स से भी मिल रही है. लेकिन किसान पैक्स के हाथों गेंहू नहीं बेचकर एफसीआई के हाथों गेंहू ज्यादा बेच रहे हैं. किसानों से गेहूं खरीद के लिए विभाग चुनाव के बाद प्रत्येक किसान के घर जाकर तत्काल निबंधन कर गेहूं खरीद करेगी. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव को लेकर सभी लोग व्यस्त है. जैसे ही चुनाव खत्म होगा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को गेहूं खरीद के लिए प्रखंड बार लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version