Madhubani News. शहर की सड़कों पर वाहन लगाया तो देना पड़ेगा जर्माना

शहर की सड़कों पर वाहन पार्किंग कर काम निबटा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा करने पर नगर निगम का धावा दल आपके वाहन को जब्त कर जुर्माना वसूलेगी. साथ ही जिस मकान मालिक या दुकान के आगे वाहन पार्किंग मिलेगी उसे नोटिस भेजा जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:05 PM

Madhubani News. मधुबनी .शहर की सड़कों पर वाहन पार्किंग कर काम निबटा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा करने पर नगर निगम का धावा दल आपके वाहन को जब्त कर जुर्माना वसूलेगी. साथ ही जिस मकान मालिक या दुकान के आगे वाहन पार्किंग मिलेगी उसे नोटिस भेजा जाएगा. डीएम के आदेश से नगर निगम द्वारा शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को कार्रवाई करते हुए शहर में अतिक्रमण हटाया गया. निगम की इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना की जा रही है. दोपहर करीब 2 बजे निगम का धावा दल बाजार पहुंची. बुलडोजर की आवाज सुन दुकानदार अपने-अपने सामान को दुकान के अंदर रख लिया. देखते ही देखते बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क किनारे दुकान लगाने वाले अपने सामान लेकर भागने लगे. नाला से बाहर जितने भी दुकान लगाए गए थे सभी को हटा दिया गया. जो दुकानदार अस्थाई रूप से दुकान के छज्जे बढ़ाए हुए थे उसे भी हटाया गया. थाना मोड़ के समीप एक बार फिर फुटकर विक्रेता अपना-अपना ठेला लेकर भाग खड़े हुए. बाटा चक के समीप सड़क पर खड़े बाइक को जब्त कर लिया गया. मौके पर नगर प्रबंधक राजमणि कुमार ने कहा कि जो मकान मालिक व्यावसायिक रूप से भाड़े पर मकान लगाए हुए हैं वे वाहन पार्किंग की व्यवस्था अपने परिसर में करें. अन्यथा नगर निगम नोटिस जारी कर कार्रवाई करेगी. अपर नगर आयुक्त सिद्धार्थ हर्षवर्धन के नेतृत्व में चलाए जा रहे है अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी मैनेजर राजमणि कुमार, टाउन प्लानर अदनान अहमद, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन सहित कई कर्मी के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे. प्रतिबंधित सामान बेचने वालों में हड़कंप जैसे ही निगम की धावा दल बाजार पहुंची बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क पर ठेला लगाकर सामान बेचने वाले अपना ठेला लेकर भागने लगे. सड़कों पर कई सामान बिखरे पड़े थे. धावा दल का नाम सुनते ही प्रतिबंधित प्लास्टिक व पॉलीथिन बेचने वाले अपनी-अपनी दुकान बंद कर चले गए. बुलडोजर की आवाज सुन दुकानदार अपने सामान को दुकान के अंदर कर लिया. जिस दुकान के फ्लेक्स बोर्ड नाले पर रखा था उसे जब्त कर लिया गया. क्या कहते हैं अधिकारी नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि हर हाल में शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. अतिक्रमण के कारण शहर में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान ऐसा पाया गया कि लोग सड़क पर ही वाहन लगाकर काम निपटाने में लगे रहते हैं. उन पर कठोर करवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version