ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में हुई परेशानी तो होगा जुर्माना
शिक्षा विभाग पिछले 25 जून से शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के जरिये दर्ज करने का निर्देश दिया है.
मधुबनी. शिक्षा विभाग पिछले 25 जून से शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के जरिये दर्ज करने का निर्देश दिया है. लेकिन एप सही तरीके से काम नहीं करने के कारण शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी हो रही है. जिसे देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने में परेशानी होने पर एजेंसी से जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी बनाने में परेशानी होने पर संबंधित एजेंसी से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर संबंधित एजेंसी एप से हो रही कठिनाई को दूर कर ले. अन्यथा कार्रवाई होना तय हो. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि कई शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की ओर से शिकायत मिल रही थी कि एप में खामियों के कारण स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है. जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है