पूजा पंडालों में बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने पर लगेगा जुर्माना

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बनाए गए पूजा पंडालों में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने पर पूजा समिति को फाइन देना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:17 PM

मधुबनी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बनाए गए पूजा पंडालों में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करने पर पूजा समिति को फाइन देना पड़ेगा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि बिजली विभाग अस्थायी बिजली कनेक्शन देने की व्यवस्था की है. इसके तहत पूजा पंडाल के लिए एक दिन या उससे अधिक समय के लिए कोई भी व्यक्ति बिजली का कनेक्शन ले सकता है. कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ समिति के लेटर पैड पर आवेदन देना होगा. लेकिन बिना कनेक्शन लिए अगर किसी पूजा पंडालों में बिजली का उपयोग किया जाएगा तो फाइन के रूप में प्रतिदिन एक हजार रुपए देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता के नेतृत्व में शहर के लिए टीम बनाया गया है. जो पूजा पंडालों का निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर किसी पंडाल में बिजली चोरी करते हुआ पाया गया तो उसे तत्काल फाइन भरना पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी यह नियम लागू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version