17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर धूम्रपान व थूकने पर देना होगा जुर्माना

आस्था का महापर्व छठ के दौरान छठ घाट एवं इसके आसपास तंबाकू सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

मधुबनी . आस्था का महापर्व छठ के दौरान छठ घाट एवं इसके आसपास तंबाकू सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान कहीं भी तंबाकू सेवन करते पकड़े गए लोगों पर कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा. जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. विभाग की ओर से तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे. यहां पर लोगों को तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए मना किया गया है. सार्वजनिक छठ घाटों पर लोगों की भीड़ जुटेगी. इसे देखते हुए धूम्रपान व यत्र तत्र थूकने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. ताकि स्वस्थ्य व संक्रमण मुक्त होकर छठ पर्व मनाया जा सके. एन सीडीओ डॉ. एस एन झा ने कहा कि विकसित देश की तुलना में विकासशील देशों में धूम्रपान करने वालो की संख्या बढ़ रही है. बिहार में करीब 25 प्रतिशत लोग धूम्रपान का सेवन करते है. इस स्थिति में विभागीय निर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.

तम्बाकू सेवन मुख कैंसर का है प्रमुख कारण

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एस एन झा ने कहा कि सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू के सेवन से जुड़े कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है. इसमें 90 प्रतिशत मुंह का कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होता हैं. तंबाकू सेवन पर रोक लगाने एवं साथ ही तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में वृहत पैमाने पर जन-जागरूकता फैलाने की जरुरत है. तंबाकू का दुष्प्रभाव सबसे अधिक स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है.

लोगों को जागरूक करना जरूरी

लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तंबाकू चबाने या धूम्रपान से होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि लगाया जा रहा है. तंबाकू के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिला के सभी सार्वजनिक स्थानों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए यह आवश्यक है.

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा

सोशियो इकोनोमिक एण्ड एडुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी ( सीड्स) के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने कहा कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है. थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें