Crime News. 10.97 लाख रुपये गबन मामले में पूर्व नाजिर पर बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सरकारी राशि गबन के आरोपी पूर्व नाजिर पर बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Crime News. घोघरडीहा. सरकारी राशि गबन के आरोपी पूर्व नाजिर पर बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय में पूर्व नाजिर दिनेश कुमार झा पर दस लाख सत्तानवे हजार सात सौ अठारह रुपए गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बीडीओ के द्वारा थानाध्यक्ष के नाम दिये गये लिखित आवेदन में बताया गया है कि पूर्व नाजिर दिनेश कुमार झा ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रखंड नजारत से 10.97 लाख रुपए का गबन किया है. वर्तमान में दिनेश कुमार झा लिपिक के पद पर प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी में कार्यरत हैं. उनसे बार बार गबन की गई राशि नजारत में जमा करने के लिए पत्र लिखा जा रहा था. लेकिन उसने राशि जमा नहीं किया. डीएम ने राशि वसूली नहीं होने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. बीडीओ ने बताया है कि पूर्व में उन्हें नोटिस जारी किया गया. बार -बार सूचना देने के बावजूद भी उनके द्वारा ना तो राशि जमा कराई गई और ना ही कोई जवाब दिया गया. जिसके बाद गबन की राशि वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रखंड कार्यालय से बीडीओ का पत्र प्राप्त हुआ है, नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है