सेविका व सरपंच सहित नौ लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी

बुलिया खातून ने आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत के सरपंच सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:23 PM
an image

हरलाखी . थाना क्षेत्र के कानहरपट्टी गांव निवासी बुलिया खातून ने आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत के सरपंच सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि ढाई महीने पूर्व वार्ड के आंगनबाड़ी सेविका पति ने जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर पांच हजार रुपया लिया. करीब ढाई महीने बाद जब उसके घर गया तो पांच हजार रुपये और मांग किया. आरोप लगाया है कि बीते 28 नवंबर को सभी लाठी डंडे से लैस होकर आया और पंचायत के सरपंच लाल मोहम्मद पमारी के कहने पर सेविका समीदा खातून, अमीर पमारी, हबीब पमारी, आस मोहम्मद पमारी, अतिकुल्ला पमारी, बेगम खातून, सबिला खातून व अन्य तेमुन खातून ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया. बीच बचाव करने जब आसपास के लोग पहुंचे तो सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मियों का ईलाज सीएचसी उमगांव में कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version