Crime News . रेस्ट हाउस संचालक समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
उच्चैठ बाजार से मल्हामोर जानेवाली मुख्य सड़क में उच्चैठ हाट के पास संचालित अविनाश रेस्ट हाउस के संचालक समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Crime News . बेनीपट्टी. थाना के उच्चैठ बाजार से मल्हामोर जानेवाली मुख्य सड़क में उच्चैठ हाट के पास संचालित अविनाश रेस्ट हाउस के संचालक समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें रेस्ट हाउस के संचालक जगत गांव निवासी पंकज कुमार कामत व बीते मंगलवार को छापेमारी के दौरान भाग निकले राजनगर थाना क्षेत्र के शिविपट्टी गांव निवासी गोविंद कुमार कर्ण को आरोपी बनाया गया है. इसके साथ ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पहुंची बेनीपट्टी थाना पुलिस ने दंडाधिकारी सह बीसीओ ललन कुमार की उपस्थिति में विधिवत रूप से अविनाश रेस्ट हाउस को सील करने की कार्रवाई पूरी की गई. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस आरोपी के सभी सभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों को बख्शा नही जायेगा. बता दें कि बीते मंगलवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ निशिकांत भारती के नेतृत्व में उक्त रेस्ट हाउस में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान रेस्ट हाउस के हर कमरे की गहन तलाशी के क्रम एक लड़की व एक लड़के को पुलिस अपने साथ लेकर बेनीपट्टी थाना आ गई. साथ ही रेस्ट हाउस के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया था और रेस्ट हाउस में तत्काल ताला जड़ दिया गया था. सूत्रों की मानें तो इस रेस्ट हाउस में अवैध कारोबार संचालित होता है. इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है. अवैध धंधे के रोकथाम को लेकर अनुमंडल प्रशासन गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है