बेनीपट्टी. स्थानीय थाना में बेनीपट्टी विद्युत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता ललन कुमार ने दो लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें नगर पंचायत के विजय कुमार दास व उड़ेन गांव के भोला यादव है. प्राथमिकी में कहा है कि विद्युत ऊर्जा की चोरी रोकथाम के लिये बीते 25 जून को बेनीपट्टी के कनीय अभियंता ललन कुमार के ही नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिसमें जयदीप पासवान मानव बल, संजीत कुमार यादव व सतीश कुमार झा शामिल थे. छापेमारी दल नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 3 स्थित हाई स्कूल के पीछे उपभोक्ता विजय कुमार दास के आवासीय परिसर की जांच की गई तो पाया गया कि इन पर पहले से ही 49 हजार 763 रुपये विद्युत बिल का बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन विच्छेदित करने के बाद भी इसके द्वारा अनाधिकृत रूप से बिना बकाया राशि व आरसी राशि जमा किये एलटी लाइन में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. जिससे विद्युत आपूर्ति कंपनी को 14 हजार 513 रुपये की क्षति हुई है. वहीं छापेमारी दल जब बनकट्टा उड़ेन गांव स्थित अनुष्का ट्रेडर्स के मालिक भोला यादव के व्यावसायिक परिसर की जांच की गई तो पाया कि इनके द्वारा पुराना मीटर लगाकर अनाधिकृत विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था. जबकि उक्त मीटर संख्या का उपभोक्ता अमित कुमार यादव विपत्रीकरण किया जा रहा था. जिसका पूर्व में सितंबर 2023 में विद्युत संबंध बकाया राशि 19 हजार 850 रुपये बकाया रहने पर विच्छेदित कर दिया गया था. बेनीपट्टी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कंदन बास्की ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है