हरलाखी . थाना क्षेत्र के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के निकट विगत बुधवार की शाम हुई लूट मामले में सीएसपी संचालक दिलीप चौधरी ने दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार बुधवार को वह अपने पुत्र शशिकांत चौधरी व पत्नी दोनों को ग्राहकों का पैसा लेने एसबीआई बासोपट्टी ब्रांच भेज दिया. बैंक से पैसा निकासी कर दोनों वापस घर जा रहे थे. इसी क्रम में स्कूल के निकट एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए बाइक की चाबी निकाल लिया. फिर पैसा वाला बैग लूटकर फरार हो गये. बताया गया है कि बैग में एक लाख रुपये थे साथ में आधार कार्ड सहित कई जरूरी कागजात भी थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ दीपेश कुमार व इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा घटना स्थल का मुआयना कर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए थानाध्यक्ष को कई अहम निर्देश भी दिया. डीएसपी ने कहा कि टेक्निकल टीम के मदद से अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
इसी जगह तीन वर्ष में तीन बार हो चुकी है लूट की घटना
बता दें कि उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित निजी स्कूल के निकट यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व वर्ष 2022 में 27 जुलाई को अपराधियों ने आलू व्यवसायी बासोपट्टी निवासी राम जीवन साह को पैर में गोली मारकर रुपये लूट लिए थे. फिर वर्ष 2023 में 11 जुलाई को जयनगर निवासी कपड़ा व्यवसायी धनिकलाल महतो से दो लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गए थे. हालांकि पूर्व के दोनों घटना का पुलिस उद्भेदन कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है