शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े करने के मामले में 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पांच शिक्षक समेत कुल 8 लोगों पर बेनीपट्टी थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:57 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड की शाहपुर पंचायत में बीते वर्ष 2008-10 में हुए पंचायत शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा मामले में पंचायत नियोजन इकाई व संबंधित पांच शिक्षक समेत कुल 8 लोगों पर बेनीपट्टी थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता विनोद कुमार ने 8 लोगों को नामजद किया है. नामजद आरोपितों में शाहपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया वीणा देवी, शाहपुर पंचायत के तत्कालीन पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ झा, शाहपुर पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव रविंद्र पासवान, पंचायत शिक्षक कमल कुमार यादव, पंचायत शिक्षक अमरनाथ सिंह, पंचायत शिक्षक उदयानंद यादव, पंचायत शिक्षक संजय राय एवं रूपम शामिल हैं. तत्कालीन जांचकर्ता निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिन्हा द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन, प्राप्त अभिलेख के दस्तावेजों के साक्ष्य में अवलोकन एवं साक्षियों के बयान से यह तथ्य सामने आया कि बीते वर्ष 2008-10 में ग्राम पंचायत राज शाहपुर में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्यों द्वारा कुल 5 शिक्षकों संजय राय, रूपम, रामगुलाम पासवान, उदयानंद यादव एवं किरण कुमारी का नियोजन किया गया था. जिसमें 3 शिक्षकों संजय राय, रूपम एवं उदयानंद यादव के संबंध में या तो आवेदन पत्र प्राप्ति पंजी या काउंसलिंग पंजी या मेघा सूची में कूटरचना, छेड़छाड़ और वाइटनर का इस्तेमाल किया गया था. जिससे इस 3 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया संदिग्ध प्रतीत होती है. निगरानी विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर सह जांचकर्ता विनोद कुमार ने बेनीपट्टी थाना में यह प्राथमिकी निगरानी विभाग पटना के एसपी के निर्देश पर दर्ज कराई है. बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन बास्की ने कहा कि निगरानी विभाग पटना के पुलिस निरीक्षक के लिखित बयान पर स्थानीय थाना में तत्कालीन मुखिया व पंचायत सचिव समेत 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जा रही है. बताते चलें कि आठ नामजद आरोपियों में से एक आरोपी शाहपुर के तत्कालीन पंचायत सचिव रविंद्र पासवान की मृत्यु भी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version